सीबीआई के चंगुल में रिश्वतखोर फायनेंस अधिकारी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

R_CT_RPR_545_26_rail_budjet_VIS3_VISHAL_DNGबिलासपुर—बिलासपुर रेल मंडल के  रेलवे अधिकारी अजय कुमार पंडा को सीबीआई ने घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है। पंडा पर आरोप ह कि ठेकेदार एस सुब्रामण्यम से बिल पास करवाने के लिए ग्यारह हजार की माग की थी। सीबीआई ने मामले को गंभीरता से लेते हुए निर्देशानुसार सुब्रामण्यम को ग्यारह हाजर रूपए लेकर रिश्वत देने भेजा। ठीक उसी समय सीबीआई ने दबिश देकर पंडा को रंगे हाथे पकड लिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                  सीबीआई की टीम ने बिलासपुर रेल मंडल कार्यालय में दबिश देकर शुक्रवार को डिवीजनल फाइनेंस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अजय कुमा पंडा की लम्बे समय से घूस को लेकर शिकायत मिल रही था। आज सीबीआई ने दबिश देकर पंडा के पास से 11 हजार 600 रुपए नगद बरामद किया है। सीबीआई ने अजय कुमार पंडा के कार्यालय से अन्य महत्वपूर्ण कागजों को भी जब्त किया है। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की कार्रवाई चल रही था।

                  जानकारी के अनुसार रेलवे के मंडल कार्यालय में कार्यरत फाइनेंस अधिकारी(एडीएफएम ) अजय कुमार पंडा ने बिल पास कराने के लिए  ठेकेदार एस. सुब्रमण्यम  से रिश्वत की मांग की थी। ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। शनिवार को पंडा ने ठेकेदार को रकम लेकर बुलवाया था। तय रणनीति के तहत ठेकेदार सुब्रमण्यम ग्यारह हजार लेकर अजय कुमार पंडा से मिलने गया।

                                 जैसे ही ठेकेदार ने पंडा को रिश्वत के पैसे दिए…ठीक उसी समय सीबीआई की टीम ने दबिश देकर पंडा को धरदबोचा। पंडा के पास से दिए गये रिश्वत के पैसे को पंडा के पास से बरामद किया। सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है। दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है।

close