छत्तीसगढ़ में पहली बार मनाया गया राहगिरी डे

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
IMG-20160515-WA0043raahgiri2बिलासपुर—प्रदेश में पहली बार प्रायोगिक तौर राहगिरी डे बिलासपुर में मनाया गया। महापौर, संभागायुक्त,निगम आयुक्त समेत आलाधिकारी और विभिन्न समाजिक संगठनों ने राहगीर डे में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया। राहगीर डे पर अग्रसेन चौक से सीएमडी चौक के बीच प्रयोग के तौर पर रैली निकाली गयी। आने वाले रविवार को धूमधाम से राहगीर दिवस मनाया जाएगा। इस दौरान साइकिल के अतिरिक्त किसी भी वाहन का आवगमन प्रतिबंधित रहेगा।
                         IMG-20160515-WA0041छत्तीसगढ़ में पहली बार नगर निगम बिलासपुर के प्रयासों से राहगिरि-डे का आयोजन किया गया। प्रायोगिक तौर पर सुबह 6 से 8बजे के बीच  अग्रसेन चौक से सी.एम.डी. चौक तक ट्रायल किया गया। 22 मई को राहगिरि-डे बिलासपुर का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में अग्रसेन चौक से  सी.एम.डी. चौक तक टू व्हीलर और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
                      raahgiri3आज राहगिरि-डे का ट्रायल कार्यक्रम में शहर के विभिन्न सामाजिक संगठन, लाफ्टर क्लब, जूडो क्लब, ऑर्ट ऑफ लिविंग, यूथ क्लब, बॉस्केट बॉल क्लब, आई.एम.ए. क्लब समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारी बच्चे और आम नागरिकों ने हिस्सा लिया। राहगिरि-दिवस के कार्यक्रम में जुम्बा, डांसिंग, योगा, कराटे, लाफ्टर क्लब, स्केटिंग, बैडमिंटन, साईकिलिंग सहित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
                      कार्यक्रम में महापौर किशोर राय, संभागायुक्त निहारिका बारिक, निगम आयुक्त रानू साहू ने जुम्बा, डांसिंग, योगा, कराटे, बैडमिंटन, स्केटिंग में शामिल होकर लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महापौर किशोर राय ने कहा कि राहगिरि-डे बिलासपुर में प्रथम बार आयोजित किया गया है। इसमें मनोरंजन के साथ-साथ बच्चो ौर आम नागरिकों के स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।
raahgiri1संभागायुक्त निहारिका बारिक ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि आने वाले समय यह कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। निगम आयुक्त रानू साहू ने लाफ्टर और डांसिंग में भाग लेकर प्रतिभागियों को उत्साहित किया। अागामी रविवार को होने वाले राहगिरि-डे में अधिक से अधिक लोगो को जुडने को कहा।
                         आज के राहगिरि-डे कार्यक्रम में  आर.के.श्रीवास्तव, डा. मंढरिया समेत टीम के सदस्य, लिब्रा के रचिता टंडन अध्यक्ष, प्रशांत ठाकुर और टीम के सदस्य,एम.आर.बेग – योगा, मार्शल आर्ट के निमा गैलबो, मनीष शर्मा-बास्केट बॉल, स्पर्श सिंह – डांस एरोबिक्स, अनुभा कैवर्त – यूथ संस्कार, संजय चौहान एन.आर.डी., मनीष सोनी कोरियोग्राफ, अपेक्षागिरी गोस्वामी टीनी ट्वाईस, महेश शर्मा, आनंद सिंह- बास्केट बॉल, आशु प्रजापति स्काई जिम, अभिषेक विधानी हेण्ड्स एनजीओ, अभय दुबे यूथ संस्कार, राजेन्द्र राजू अग्रवाल लाफ्टर क्लब सहित अन्य सामाजिक संगठनों, क्लबों के अध्यक्ष और पदाधिकारियों ने  कार्यक्रम में शामिल होकर सबका उत्साहवर्धन किया।
                     बच्चों ने योगा, बैडमिंटन, साईकिलिंग, डांसिंग में बढ-चढ कर हिस्सा लिया। राहगिरि-डे में निगम के अधीक्षण अभियंता भागीरथ वर्मा, कार्यपालन अभियंता पी.के.पंचायती और अन्य अधिकारियों के अलावा निगम ठेकेदार संघ के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
close