उरकुरा- दाधापारा के बीच मेगाब्लाक…

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copy बिलासपुर— उरकुरा और दाधापारा के बीच रखरखाव के मद्देनजर मेगा इंडिग्रेटेड कोरिडार ब्लाक रहेगा। गाडी के परिचालन में मेगा ब्लाक का असर काम 28 अगस्त तक रहेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 58118 गोंदिया से चलकर झारसुगड़ा आने वाली पैसेन्जर को रायपुर में ही रोका जाएगा। 58117 झारसुगड़ा-गोंदिया पैसेन्जर को रायपुर से ही गोंदिया के बीच चलाया जाएगा।

                         गाड़ी संख्या 58117 झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर को बिलासपुर स्टेशन पर ही रोक लिया जाएगा। बिलासपुर से 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेन्जर बनकर झारसुगड़ा के लिए रवाना किया जाएगा। झारसुगड़ा गोंदिया को 28 अगस्त तक बिलासपुर और रायपुर के बीच रद्द किया गया है।

      रेलमण्डल से मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 10 जुलाई से अमृृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रायपुर-बिलासपुर के बीच पैसंजर के रुप में चलाया जायेगा।


close