प्रेशर हार्न के खिलाफ पुलिस का प्रेशर

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20160709-WA0401बिलासपुर– पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर आज बिलासपुर पुलिस ने प्रेशर हार्न के खिलाफ अभियान चलाया।  आधा सैकड़ा से अधिक दो पहिया और चार पहिया वाहनों से प्रेशर उतारा गया। कार्रवाई के दौरान पन्द्रह हजार रूपए से अधिक का चालान भी काटा गया। कार्रवाई व्यापक स्तर पर की गयी है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

                      पुलिस कप्तान मयंक श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर आज शहर के व्यापक क्षेत्रों में प्रेशर हार्न के खिलाफ कार्रवाई की गयी। हाईटेक बस स्टैण्ड,महाराणा प्रताप चौक,मंदिर चौक,राजीव गांधी चौक,नेहरू चौक मंगला चौक समेत कई स्थानों पर वाहनों को चेक किया गया। 75 से अधिक वाहनों को रोककर प्रेशर हार्न की जांच की गयी।

                           पुलिस प्रवक्ता लखन पटले ने बताया कि मोटर व्हीकल रूल्स के तहत प्रेशर हार्न वाले वाहनों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की गयी है। 75 से अधिक वाहनों का धारा 119 और 190(2) एमव्हीआर के तहत चालान काटा गया। कार्रवाई में पन्द्रह हजार से अधिक रूपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। लखन पटले के अनुसार आने वाले दिनों में प्रेशर हार्न के खिलाफ कार्रवाई को अधिक व्यापक बनाया जाएगा।

close