हसदेव क्षेत्र में डायलिसिस मशीन का लोकार्पण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

NEWSबिलासपुर—एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र में हिमों डायलिसिस यूनिट का लोकार्पण किया गया है। सेन्ट्रल हास्पिटल मनेन्द्रगढ़ में निदेशक कार्मिक डाॅ. आर.एस. झा ने हेमो डायलिसिस यूनिट लोकार्पण किया। उन्होने बताया कि अब मरीजों को महंगे उपचार के लिए दूर-दूर तक भटकना नहीं पड़ेगा। मरीजों को अपने ही शहर में सहजता से इलाज मिलेगा।

                    झा ने बताया कि सेन्ट्रल हास्पिटल मनेन्द्रगढ़ में इस सुविधा के आने से हसदेव और आसपास क्षेत्र के मरीजों को ज्यादा फायदा होगा। इसके पहले किडनी बीमारी से परेशान लोग डायलिसिस के लिए रायपुर और बिलासपुर जैसे शहरों में जाना पड़ता था । इसके चलते उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस परेशानियों से लोगों को अब राहत मिलेगी।

                                इस मौके पर निदेशक कार्मिक डाॅ. आर.एस. झा के अलावा कम्पनी संचालन समिति एवं कल्याण मण्डल के सदस्य  एन एल पांडेय, पी के राय, मजरूल हक़ अंसारी, ए.के. पांडेय सोढ़ी हरिद्वार सिंह, महेश श्रीवास्तवए, बजरंगी शाही, गोपाल नारायण सिंह, ताराचंद यादव,अजय पांडेय, महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र बबन सिंह, प्रमुख चिकित्सा सेवाएॅं डाॅ. पी. देवा, महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन संजीव कुमार, महाप्रबंधक वित्त, महाप्रबंधक सिविल/कल्याण  शशिकान्त झा, उप महाप्रबंधक कल्याण असीत कुमार पाढ़ी, वरीय प्रबन्धक हेमंत झा, प्रबंधक कल्याण संजीव झा, क्षेत्र के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

close