विशेष फलदायी होगा सावन का चौथ सोमवार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

बिलासपुर— सावन के पहले दिन भगवान भोलेनाथ का दरबार भरा भरा नजर आया। सावन के पहले सोमवार से पांच दिन पूर्व ही लोगों ने शिवालय पहुंचकर भगवान शंकर से आशीर्वाद लिया। भक्तों ने खुशहाली और उज्जवल भविष्य की कामना की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       सोमवार से पांच दिन पहले ही सावन के पहले दिन भक्तों ने शिवालय पहुंचकर मत्था टेका। हरदेव लाल मंदिर, अष्टमुखी शिव पंचायती मंदिर, मस्ताना मंदिर चांटीडीह, नंदेश्वर शिव मंदिर समेत सभी मंदिर के पुजारी और भक्तों ने भगवान भोले शंकर को जल अर्पित कर बेलपत्र,दूध, दही ,शहद,शक्कर फलचढ़ाकर पूजा अर्चना की।

                          वैसे सावन माह के पहले दिन शिवालयों में श्रद्धालुओ की भीड़ कम देखने को मिली। सावन माह में सोमवार का विशेष महत्व होता है। शहर के सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ सुबह से ही होती है। सावन महीने का पहला सोमवार 25 जुलाई को है । इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। पहला सोमवार धृति योग मे आएगा। दूसरा,तीसरा,और चौथा सोमवार एक , आठ और पंद्रह अगस्त को होगा। चौथा और अंतिम सोमवार सोम प्रदोष को पड़ रहा है। पंडितों के अनुसार चौथा सोमवार भक्तों के लिए विशेष फलदायी होगा।

close