अस्पतालों में पहुंचने लगी भीड़..

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

vis mousmi bimariबिलासपुर—बदलते मौसम के साथ मौसमी बिमारी के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। उल्टी – दस्त , सर्दी – बुखार के मरीजों से अस्पताल हाउसफुल हो गया है। रोजाना डेढ़ सौ से दो सौ मरीज पहुच रहे हैं। कई बार तो ओपीडी में यह संख्या तीन सौ के पार भी चली गयी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                   बिलासपुर के दो प्रमुख जिला अस्पताल और सिम्स में डायरिया और सर्दी बुखार के मरीज सबसे ज्यादा भर्ती हैं। मौसम लगातार बदल रहा है। अचानक बारिश फिर धूप, गर्मी और उमस ने जनजीवन का हाल को बिगाड़ दिया है। सर्दी बुखार और डिसेंट्री के मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं।

                            शहर के कतियापारा, तोरवा , सरकंडा , तालापारा, चांटीडीह , इलाके से मरीज अस्पताल में सर्वाधिक देखने को मिल रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र  कोटा , तखतपुर, मस्तुरी ,बिल्हा, रतनपुर इलाके से सबसे ज्यादा मरीज अस्पताल पहुँच रहे हैं।

डाक्टरों ने बताया कि दूषित पानी और बारिश की वजह से मरीजों की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है। राहत की बात है कि अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से बचने दवाइयों का स्टाक पर्याप्त है। मरीजों को भर्ती होते ही तत्काल उपचार दिया जा रहा है ..

close