मजिस्ट्रेट जांच से यात्रियों में हड़कम्प

BHASKAR MISHRA

train 12बिलासपुर— टिकट बुकिंग में लगातार गिरावट को ध्यान देते हुए आज बिलासपुर,भाटापार और अकलतरा स्टेशनों के बीच मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के दौरान करीब 390 मामले दर्ज किये गए। कुल 94 हजार से अधिक का राजस्व वसूल किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                रेलवे मजिस्ट्रेट विक्रम प्रताप सिंह की अगुवाई में बिलासपुर,भाटापारा और अकलतरा के बीच मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम में मंडल वाणिज्य प्रबंधक मनोज शाह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक के.सी.स्वांई के अलावा टीटीई स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी स्टाफ भी शामिल हुआ। इस दौरान टीम ने 20 गाडियों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया। टिकटधारी यात्रियों में जमकर हडकंप देखने को मिला।

                      रेल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार टिकट चैकिग अभियान के दौरान कुल 390 मामलों से 94 से अधिक रूपए बतौर जुर्माना वसूला गया है। बिना टिकट के 174,अनियमित टिकट के 64, बिना बुक लगेज के 138,टिकट श्रेणी परिवर्तन के 5,गंदगी फैलाने के 9 मामले दर्ज किए गए हैं।

close