रेल सप्ताह में नुक्कड़ नाटक का मंचन

Chief Editor
2 Min Read

 

 

Nukkad natak Bilaspur

बिलासपुर । भारतीय रेलवे की ओऱ शे  पूरे देश भर में  सभी क्षेत्रीय रेलवे एवं मंडल में  26 मई से 09 जुन,  तक रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान रेलवे के द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो की जानकारी रेलवे यात्रियों, चेंबर ऑफ कामर्स, उद्योग जगत, यात्री संघों के साथ साझा की जा रही है एवं रेलवे में कार्यो को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु उनके विचार, सुझाव एवं समाधान भी प्राप्त किये जा रहे है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

इसी सिलसिले  में बुधवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय स्थित सभागार में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों हेतु पतंजली योग समिति के सौजन्य से योग शिविर का आयोजन किया गया।

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में स्काउट एवं गाईड द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिनमें  प्रमुख रूप से नुक्कड़ नाटक, जो यात्रियों को रेल से संबंधित जानकारी एवं यात्रियों द्वारा फीड बैक लिया गया ।इसमे  स्काउट और  गाईड  ने डी॰के॰ स्वाईन डिस्ट्रिक्ट ओर्गेनाइजेसन कमिश्नर की उपस्थिति में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया ।जिसमे यात्रा के दौरान यात्रियों को  होने वाली समस्या एवं उसका निराकरण का नाटकीय रूप से यात्रियों के बीच प्रस्तुत किया गया ।

.               बिलासपुर रेल मण्डल में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक मंडल रेल प्रबंधक सभा कक्ष में  देबराज पण्डा मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता, सचिव  रवीशकुमार सिंह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक,  अपर मंडल रेल प्रबंधक  एच.आर.खाण्डेकर एवं सभी शाखाधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस बैठक में कुल 16 सदस्यों  में से 12 सदस्यों ने भाग लिया।

close