जावड़ेकर सात अगस्त को करेंगे आई.आई.टी. का उद्घाटन

Chief Editor
2 Min Read

prakash-javadekar_60♦ मुख्यमंत्री डा. रमन और प्रेमप्रकाश भी होंगे शामिल
रायपुर । तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। पिछले साल नया रायपुर में अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आई.टी.) के शुभारंभ के बाद राज्य की उपलब्धियों के खजाने में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई.टी.) का भी नाम जुड़ने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री  प्रकाश जावड़ेकर रविवार 07 अगस्त को भिलाई नगर के लिए इस संस्थान का संयुक्त रूप से शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ समारोह राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा, कौशल विकास और तकनीकी शिक्षा मंत्री  प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  पुन्नूलाल मोहले, रायपुर के लोकसभा सांसद  रमेश बैस, दुर्ग के लोकसभा सांसद  ताम्रध्वज साहू, राज्यसभा सांसदगण- डॉ. भूषण लाल जागड़े,  रणविजय सिंह जूदेव, रामविचार नेताम, मोती लाल वोरा और श्रीमती छाया वर्मा तथा विधायक (रायपुर ग्रामीण)  सत्यनारायण शर्मा विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की विशेष पहल पर नया रायपुर में अन्तर्राष्ट्रीय सूचना प्रौ़द्योगिकी संस्थान (ट्रिपल आई.टी.) का शुभारंभ लगभग एक वर्ष पहले 23 जून 2015 को केन्द्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री  पीयूष गोयल द्वारा किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close