छत्तीसगढ एक्सप्रेस के रूट मे बदलाव

Shri Mi
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।उत्तर रेलवे के दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ सिटी- सहारनपुर सेक्शन में दिनांक 08, 10, 11 अगस्त, को 22.10 बजे से दिनांक 09,11,12 अगस्त, 2016 को 01.10 बजे तक अर्थात 03.00 घंटे का मेगा पाॅवर एण्ड़ ट्राफिक ब्लाक के कारण उक्त तिथि को बिलासपुर से छूटने वाली 18237 बिलासपुर – अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जायेगी। गाड़ी संख्या 18237 बिलासपुर -अमृतसर छत्तीसगढ एक्सप्रेस उपरोक्त दिवस में गाजियाबाद- मेरठ सिटी- सहारनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग निजामुदीन-तिलक ब्रिज-शामली से होकर अपने गंतव्य स्थान पर पहुचेगी।

                                          रेलवे द्वारा रक्षा बन्धन के दौरान रायपुर-भोपाल मार्ग की गाड़ियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक सुपर फास्ट सुविधा स्पेशल गाड़ी दो फेरों के लिए हबीबगंज-रायपुर के मध्य चलाई जायेगी। यह गाड़ी हबीबगंज से दिनांक 12 अगस्त (शुक्रवार) एवं 17अगस्त, 2016 (बुधवार) को 02189 नंम्बर के साथ तथा रायपुर सेे दिनांक 13 अगस्त (शनिवार) एवं 18 अगस्त, 2016(गुरूवार) को 02190 नम्बर के साथ चलेगी। इस सुपर फास्ट सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 02 सामान्य, 15 शयनयान सहित कुल 19 कोच रहेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close