खुशी बाजार चोरी का खुलासा..आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

city kotwaliबिलासपुर—कोतवाली क्षेत्र के एमव्ही मार्केट स्थित खुशी बाजार में दो लाख से अधिक की चोरी के मामले को सुलझाने का आज दावा किया है। चोरों ने सीेएलसी प्लाजा स्थित खुशी बाजार से कपड़े और नगद समेत सीसीटीवी कैमरा और रिकार्डर को भी पार कर दिया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           पुलिस ने आज बिलासागुड़ी में 6 अगस्त को खुशी बाजार में हुए दो लाख की अधिक की चोरी का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कस्तुरबानगर जरहाभाटा निवासी एक युवक नये कपड़े बेचने की फिराक में घूम रहा है। पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि उसका नाम शशांक मार्टिन है। पूर्व में वह  खुशी बाजार में काम करता था।

                     शशांक मार्टिन ने बताया कि खुशी बाजार का मालिक अनिल मूलचंदानी उसे बहुत परेशान करता था। प्रताड़ना से तंग आकर मालिक को सबक सिखाने के लिए ही उसने चोरी की है। पुलिस ने शंशाक की निशानदेही पर जरहाभाटा स्थित घर से मंहगे कपड़े और 31 हजार नगदी जब्त किया है।

                                       स्पेशल टीम ने पूछताछ के बाद आरोपी को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है।

close