टूल रूम में ट्रेनिंग लेकर तैयार होंगे नए उद्यमी

Chief Editor
4 Min Read

tool roomरायपुर ।   केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री कलराज मिश्रा के मुख्य  आतिथ्य और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज दुर्ग जिले के औद्योगिक परिक्षेत्र बोरई के ग्राम रसमड़ा में टूल रूम (एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर) का शिलान्यास किया गया। इस सेंटर का  निर्माण 110 करोड़ रूपए की लागत से 25 एकड़ परिक्षेत्र में किया जा रहा है। यह सेंटर टेक्नोलॉजी और कौशल उन्नयन की दृष्टि से नये उद्यमियों के लिए सार्थक उपयोगी साबित होगा। इससे नये उद्योग स्थापित करने वाले तथा उद्योग के क्षेत्र में रोजगार की चाह रखने वाले युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण और उद्योग की बारिकियों को समझने में मदद मिलेगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में टूल रूम महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता है। इन सेंटर में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग से संबंधित मशीनों तथा उद्योग संबंधी जानकारियां से उद्यमियों को प्रशिक्षित किया जाता है। मशीनों के अध्ययन तथा इससे संबंधित बारीकियों को सीखने का अवसर उद्यमियों को मिलता है। टूल रूम ऐसे उद्यमियों के लिए भी सहयोगी होता है, जो अपना उद्योग व व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी की सरकार के कार्यकाल में देश में 18 टूल रूम की स्थापना की गई थी। इसके पश्चात् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने इस क्षेत्र को और आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य किए गए हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मेक इन इंडिया के सपने को साकार करने में देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं और उनके विकास के लिए काफी कार्य किया जा रहा है। स्किल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया जैसे प्रयास इस दिशा में काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लम्बे वर्षों की मांग आज पूरा हो रही है। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र वर्षों से औद्योगिक क्षेत्र रहा है। उद्यमियों की भविष्य और कौशल को बढ़ावा देने में इससे मदद मिलेगा। सैकड़ों उद्योगपतियों, इस क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे युवाओं, अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को प्रशिक्षण व वृहद सुविधा उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही सतत् रूप से हजारों छोटे उद्योगों के स्थापित होने और रोजगार को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगा। इसके लिए उन्होंने भारत सरकार केन्द्रीय मंत्री श्री मिश्रा का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर प्रदेश के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री अमर अग्रवाल एवं राजस्व एवं उच्च शिक्षा मंत्री  प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, विधायक अहिवारा  सांवला राम डाहरे, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन, छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विकास निगम  छगन लाल मूदड़ा, केन्द्रीय अपर सचिव एवं  विकास आयुक्त  सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ राज्य प्रबंध संचालक उद्योग विभाग  सुनील मिश्रा, संचालक उद्योग विभाग  क्रांतिकेय गोयल, अध्यक्ष बोरई इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन  रवि गुप्ता, ग्राम पंचायत बोरई की सरपंच श्रीमती कचरा बाई ठाकुर सहित विभिन्न तकनीकी महाविद्यालयों की छात्र-छात्राएं, कौशल उन्नयन की छात्र-छात्राएं एवं बोरई इंडस्ट्रीयल के उद्यमीगण मौजूद थे।

 

close