17 नवंबर तक चलेगी कामाख्या – पुणे रेलगाड़ी

Chief Editor
3 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर । ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करनें एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन कामाख्या -पूणे-कामाख्या के मध्य एक साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन जो 26 सितम्बर, 2016 तक चल रही है जिसका का विस्तार कर इस स्पेशल ट्रेन के 07 और फेरों के लिए बढोतरी की गयी है। अब यह स्पेशल ट्रेन 17 नवम्बर, 2016 तक चलेेगी। 82506 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को चलेगी एवं पुणे से कामख्या के लिए 82505 नंबर के साथ प्रत्येक गुरूवार को चलेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

82506 कामाख्या-पुणे साप्ताहिक सुविधा स्पेशल कामख्या से प्रत्येक सोमवार को अक्टूबर माह में -ं 03, 10, 17 एवं 24 अक्टूबर, 2016 को छुटेगी।

और नवम्बर माह में – 07 एवं 14 नवम्बर, 2016 को छुटेगी।82505 पुणे -कामाख्या साप्ताहिक सुविधा स्पेशल पुणे से प्रत्येक गुरूवार को अक्टूबर माह में -ं 06, 13, 20 एवं 27 अक्टूबर, 2016 को छुटेगी।और नवम्बर माह में – 03 एवं 10 नवम्बर, 2016 को छुटेगी।

इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 एस.एल. आर. डी., 01 समान्य श्रेणी, 08 स्लीपर कोच, 02 ए.सी.-प्प्ए , 01 ए.सी.-प्प्प् सहित कुल 14 कोच रहेगी।
जीएम  सत्येन्द्र कुमार फहराएंगे तिरंगा

बिलासपुर। 70वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय एवं सभी मंडलों सहित 15 अगस्त, 2016 को राष्ट्रीय ध्वज पारंपरिक व उत्साह पूर्वक के रूप में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मुख्यालय के एन.ई.इंस्टिट्यूट ग्राउन्ड, बिलासपुर में प्रातः 10.00 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में श्री सत्येन्द्र कुमार, महाप्रबंधक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

इस अवसर पर सर्वप्रथम  सत्येन्द्र कुमार, महाप्रबंधक द्वारा प्रातः 10.00 बजे सुमधुर राष्ट्रगीत के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत परेड का निरीक्षण करेंगे। तत्पश्चात रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जाॅन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ट्रुपों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया जाएगा । तदुपरांत मुख्य अतिथि  सत्येन्द्र कुमार उपस्थित रेल कर्मियों एवं उपस्थित जनों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारीगण सपरिवार एवं स्कूली बच्चे भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे।

मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन के पश्चात् रेलवे परिक्षेत्र में स्थित स्कूलों के बच्चों के द्वारा देशभक्तिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे इसके उपरांत कार्यक्रम का समापन होगा।

 

close