सत्यनारायण ने पढ़ाया राहुल फार्मुला

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG20160809131851  बिलासपुर—-बिलासपुर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के प्रभारी पूर्व मंत्री, विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कांग्रेसियों को आज राहुल फार्मुला पढ़ाया। अरपापार सरकण्डा में आयोजित ब्लाक कांग्रेस की बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल हयात ने कांग्रेस की क्लास ली। कांग्रेस नेताओं ने उपस्थित लोगों को चुनाव तैयारी की टिप्स भी दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           अरपापार कांग्रेस बैठक को संबोधित करते हुए सत्यनारायण शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को दिल दिमाग में मिशन 2018 का लक्ष्य बनाकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के संगठनात्मक दिशा निर्देशों का जमीनी स्तर पर लागू करना होगा। राहुल फार्मला से ही कांग्रेस को सफलता मिलेगी। ब्लाकों को जोन में, जोन को सेक्टरों में और सेक्टरों को बूथ कमेटियों में बांटना होगा।

  सत्यानारायण शर्मा ने बताया कि एक बूथ में 10 सक्रिय सदस्य होंगे। सदस्यों को बूथ की भौगोलिक और व्यवहारिक अनुभव होना जरूरी है। कमेटियों की कार्याे की समीक्षा प्रदेश कांग्र्रेस कमेटी करेगी।  हम सब निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी के हित में काम करें। कार्यकर्ता जितने मेहनत करेंगे परिणाम पार्टी हित में होगा।

                   इस अवसर पर बैठक में प्रभारी अब्दुल हमीद हयात, प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष द्वय नरेन्द्र बोलर, राजेन्द्र शुक्ला, ब्लाक कांग्र्रेस कमेटी 2 के प्रभारी धर्मेश शर्मा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 के अध्यक्षा शशि देवांगन, कार्यकारी अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष शेख नजीरूद्दीन, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी, शिवा मिश्रा, प्रदेश सचिव महेश दुबे, प्रदेश सचिव रामशरण यादव, सैय्यद जफर अली, शेखर मुदलियार, बसंत शर्मा, उपनेता राजेश शुक्ला, पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, बजरंग बंजारे, भागीरथी यादव, रेखा निर्मल मानिकपुरी, अनिता अखिलेश श्रीवास, मुकीम कुरैशी, तैयब हुसैन, स्वप्नील शुक्ला, सिंकदर बादशाह, मो. हफीज, सुधांशु मिश्रा कोषाध्यक्ष आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।

close