सेवानिवृत अधिकारियों की भावभीनी विदाई

BHASKAR MISHRA
3 Min Read

retir press photo 31-08-2016 बिलासपुर—ए.के. सिन्हा महाप्रबंधक विद्युत/यांत्रिकी , एन.पी. साहू महाप्रबंधक उत्पादन, ए.के. चैधरी मुख्य प्रबंधक सामग्री प्रबंधन, व्ही.के. पटनायक सहायक प्रबंधक सचिवीय,  ईदल सिंह सुपरवाईजर ई/टी, राम सिंह सुरक्षा उप निरीक्षक, आत्माराम प्यून तकनीकी सचिव कार्यालय को एसईसीएल ने सेवा निवृत के अवसर भावभीनी विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       सीएमडी सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में निदेशक वित्त ए.पी. पण्डा , महाप्रबंधक कार्मिक/प्रशासन आर.एस. झा,  संजीव कुमार,समेत सभी विभागों के कर्मचारी,अधिकारी और संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सेवानिवृत कर्मचारियों को शाॅल, श्रीफल, पुष्पहार से सम्मानित किया गया।

                                          निदेशक वित्त ए.पी. पण्डा ने कहा कि कोयला उद्योग की अग्रणी कम्पनी एसईसीएल की प्रगति में सेवानिवृत हो रहे कर्मठ अधिकारियों-कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।आज सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के कार्यवृत्त को देखकर विश्वास हो गया है कि सबकी कर्मठता, लगन, त्याग और मेहनत से ही एसईसीएल को नया मुकाम हासिल हुआ है।

                              इस अवसर पर सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों ने एसईसीएल की उत्कृष्ठ कार्य-संस्कृति की सराहना की। सम्मान को लेकर खुशी जाहिर करते हुए सभी ने धन्यवाद दिया । कार्यक्रम का संचालन प्रभात कुमार कुमार, उप प्रबंधक राजभाषा/सचिवीय ने किया।

आजाद का सम्मानpress photo aajad varma

भारतीय स्टेट बैंक एसईसीएल शाखा में वरिष्ठ विशेष सहायक, रोकड़ प्रभारी आजाद वर्मा को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गयी। आजाद का सफर भारतीय स्टेट बैंक रायगढ़ मुख्य शाखा से शुरू होकर एसईसीएल स्टेट बैंक में खत्म हुआ।  आजाद ने तीन चरणों में 22 वर्षों तक भारतीय स्टेट बैंक के एसईसीएल शाखा को अपनी सेवाएॅं दी। इस दौरान ग्राहकों के साथ उनका व्यवहार अपनापन भरा हुआ था।ग्राहकों के बीच वे काफी लोकप्रिय थे।भारतीय स्टेट बैंक कर्मचारी संघ में उनकी सक्रियता थी।

                         आजाद वर्मा को आज स्टेट बैंक परिवार ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर शेखर शुक्ला सहायक महाप्रबंधक, अख्तर हुसैन उप महासचिव अधिकारी संघ और राजेश रावत उप महाप्रबंधक स्टेट बैंक कर्मचारी संघ, संजय प्रसाद मुख्य प्रबंधक एसईसीएल शाखा समेत,एसईसीएल अधिकारी और  कर्मचारी उपस्थित थे। संजय प्रसाद ने बैंक आजाद वर्मा का शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

                    संजय प्रसाद ने आजाद वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके जीवन की दूसरी दूसरी भी सुखमय हो। इस मौके पर आजाद वर्मा के परिजन भी उपस्थित थे।  इसके पूर्व साउथ ईस्टर्न कोयला मजदूर कांग्रेस इंटक ने भी आजाद वर्मा का सम्मान किया।

close