सोशल मीडिया लोगों से सीधे जुड़ने का सशक्त माध्यम-अमर

Shri Mi
1 Min Read

2833_1रायपुर। नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अमर अग्रवाल ने मंगलवार को अपने निवास कार्यालय में विभागीय योजनाओं की जानकारी और लोगों के सुझाव लिए क्लिक दबाकर सोशल मीडिया का शुभारंभ किया।निकाय मंत्री ने कहा कि आज के युग में सोशल मीडिया लोगों से सीधे जुड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन विभाग और शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी, शहरी सिटी बस योजना सहित अनेक योजनाओं की जानकारी फेसबुक, यूट्यूब, ट्यूटर आदि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मिलेगी। इस माध्यम से लोगों के सुझाव भी मिलेगा और हम उन्हें बेहतर सेवाएं दे सकेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           मंत्री ने लोगो से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक इस माध्यम से जुड़े और योजनाओं की जानकारी प्राप्त करे तथा अपना सुझाव भी हमे दें। इस मौके पर नगरीय प्रशासन विभाग के विशेष सचिव डॉ. रोहित यादव, संचालक निरंजन दास, नगर निगम रायपुर के आयुक्त रजत बंसल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close