गैस कनेक्शन से महिलाओं को मिली राहत-अमर

Shri Mi
2 Min Read

gas vitran karikaram (1)बिलासपुर।नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिकर मंत्री अमर अग्रवाल रविवार को मगरपारा के हाॅटल ओक में आयोजित गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम शामिल हुए।निकाय मंत्री ने कहा कि हमारे देश की माताएं लकड़ी जलाकर खाना पकाती हैं। उनकी तकलीफ को देखकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जवला योजना प्रारंभ कर गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया।इस योजना के तहत् प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने नाम मात्र दर पर गैस कनेक्शन प्रदान कर महिलाओं को सम्मानपूर्वक जीवन देने का प्रयास किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                       नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि इस निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरण में हितग्राही को सिर्फ 200 रू देने होंगे। इसमें 160 रूपया हितग्राही को अनुदान के रूप में उनके बैंक खाते में जमा हो जायेगा। इस तरह मात्र 40 रूपए में गैस चुल्हा कनेक्शन के साथ मिल रहा है।

                    मंत्री ने कहा कि पहले माताएं लकड़ी जलाकर घंटो बैठकर खाना बनाती थी। निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलने से जहां पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा, पेड़ नहीं काटे जायेंगे। वही माताएं धुएं से परेशान नहीं होगी। उन्होंनें गैस चुल्हे को सावधानीपूर्वक उपयोग करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में महापौर श्री किशोर राय , श्री रामदेव कुमावत, एलपीजी वितरक संघ के श्री सुभाष जायसवाल, पार्षद श्री श्याम कार्तिक, श्रीमती मीनाक्षी बोमर्डे , किशोर महावत, श्री ईश्वर साहू, क्षेत्रीय अधिकारी विक्रम मोदी, बालाजी गैस एजेन्सी के संचालक एवं भारी संख्या में महिला हितग्राही एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close