एडवोकेट वर्मा की स्मृति में विधि छात्रों को मिलेगा गोल्ड मैडल

Chief Editor
1 Min Read

LAW 1LAW 2बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय ( बी यू) का पहला दीक्षांत समारोह 15 सितम्बर को गुरूनानक स्कूल के महाराजा रणजीत सिंह सभागार में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विधि (लॉ) की परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओँ को भी स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।ये पदक शहर के जाने-माने सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट स्वर्गीय श्री कृष्णानंद वर्मा और स्वर्गीय श्रीमती शांति वर्मा की स्मृति में प्रदान किए जाएंगे। विधि अंतिम की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र-छात्राओँ को उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अशोक वर्मा , श्रीमती नीता वर्मा , अनमोल वर्मा , श्रीमती अनिता क्षीवास्तव और इंदिरा व्यवहार की ओर से दिए आवेदन पर दो स्वर्ण पदक प्रदान किए जा रहे हैं। पूर्व में ये दोनों स्वर्ण पदक केन्द्रीय विश्वविद्यालय से प्रदान किए जाते थे । लेकिन विश्वविद्यालय के कार्य/ सम्पत्ति विभाजन के बाद अब यह विलासपुर वि.वि. द्वारा प्रदत्त किए जा रहे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्व. श्री कृष्णानंद वर्मा परिवार की यह पहल सराहनीय और अनुकरणीय है।

close