बिलासपुर कोकरोड़ों की सौगात..दिव्यांगों को ट्रायसायकल

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

audi_1बिलासपुर—मुख्यमंत्री ने आज सिम्स के आडिटोरियम में जिले के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 65 करोड़ की सौगात दी। सीएम ने हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन  और दिव्यांगो के बीच पहुंचकर ट्रायसायकल का वितरण किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने सिम्स आडिटोरियम में जिले में होने वाले विभिन्न कार्यों के लिए करोड़ों की सौगात दी। सीएम ने इस मौके पर जतिया तालाब सौंदर्यीकरण, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन, कामकाजी महिला छात्रावास और शासकीय जेएमपी महाविद्यालय तखतपुर समेत दर्जोनों निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विभिन्न कार्यों के लिए 65 करोड़ की राशि की सौगात दी। इस दौरान सीएम ने उपस्थित लोगों को केन्द्रीय योजनाओं की जानकारी दी।

                     मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने उज्जवला योजना के पात्र हितग्राहियों को नए गैस के कनेक्शन दिए। दिव्यांग हितग्राहियों के बीच व्हीलचेयर और ट्राइसाइकिल का वितरण किया।  मुख्यमंत्री डा रमन सिंह ने कोनी में नवनिर्मित बस डिपो का भी लोकार्पण किया।

Share This Article
close