नदी, नारी और नौकरी के नाम लडेंगे चुनाव–जोगी

Shri Mi
2 Min Read

5रायपुर—मरवाही विधायक अमित जोगी ने बस्तर वासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने का एलान किया है। अमित जोगी ने नारी नौकरी और नदी का नारा दिया है। जगदलपुर स्थित टाउन हॉल में छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को जोगी ने सम्बोधित किया। मरवाही विधायक अमित जोगी ने कहा की 2003 से 2013 के बीच बस्तर में महिलाओं का वोट प्रतिशत 66 से बढ़कर  80 प्रतिशत हो गया है। 2018 में छत्तीसगढ़ की सरकार कौन बनाएगा इसका फ़ैसला बस्तर की नारी शक्ति की करेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                जोगी ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए छजकां ने बस्तर की बहनों और माताओं के हितों को सर्वोपरि रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि 2013 में जब झलियामारी कन्या छात्रावास में बस्तर की बेटियों के साथ दुराचार की शर्मनाक घटना सामने आयी। उन्होंने कहा कि कांकेर से रायपुर तक नारी अस्मिता पदयात्रा की थी। अजीत जोगी की छत्तीसगढ़ को भारत का पहला कर मुक्त प्रदेश बनाने की घोषणा का सबसे ज़्यादा लाभ महँगाई की मार झेल रही महिलाओं को ही मिलेगा।

आउट्सॉर्सिंगश् जैसी असंवेदनशील नीति की मार झेल रहे बस्तर के लाखों बेरोज़गार युवाओं को नौकरी दिलवाने की बात पर ज़ोर देते हुए  अमित जोगी ने जोगी सरकार की उद्योग नीतिश् को फिर से लागू करने की माँग की। भाजपा सरकार ने जोगी सरकार की नीति को समाप्त कर दिया। यही कारण है कि नगरनार में स्टील प्लांट के लिए 303 लोगों से 2001-02 में जोगी सरकार ने भूमि का अधिग्रहण किया गया था उन सबको तत्काल नौकरी दे दी गयी थी।  जबकि २००७ में जिन 1161 लोगों की ज़मीन भाजपा सरकार ने अधिग्रहीत की उन्हें आज तक नौकरी नसीब नहीं हुई

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close