सीनियर सिटीजन के लिए बनेगा राज्य परिषद

Chief Editor
3 Min Read

citizen  रायपुर ।    अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर शनिवार को  यहां समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में 104 वर्षीय श्रीमती कुंवर बाई सहित एक दर्जन वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय योगदान के लिए धमतरी जिले की श्रीमती कुंवर बाई को शॉल, श्रीफल, शील्ड और प्रशस्ति पत्र भेंट किया। आयोजन में महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री  पुन्नूलाल मोहले, धरसींवा के विधायक और पाठयपुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, समाज कल्याण विभाग के सचिव  सोनमणि बोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और शासन-प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समारोह में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधानसभा अध्यक्ष  गौरीशंकर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री की ओर से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने डॉ. सिंह की ओर से समारोह में ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समाज कल्याण मंत्री की अध्यक्षता में वरिष्ठ नागरिकों को राज्य परिषद का गठन किया जाएगा, जिसमें उनके कल्याण के लिए काम कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता और पेंशनर्स संघ के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। जिला मुख्यालयों और नगरपालिका क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुउददेश्यीय सेवा केन्द्रों की स्थापना अप्रैल 2017 तक कर दी जाएगी। इन केन्द्रों में उनकी देखभाल के साथ-साथ मनोरंजन, प्राथमिक उपचार, खेल और अखबार की भी सुविधा दी जाएगी। वरिष्ठ नागरिकों की निःस्वार्थ सेवा में कम से कम दस वर्ष से लगे व्यक्तियों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार आगामी वित्तीय वर्ष से शुरू किया जाएगा। इस पुरस्कार योजना में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सकारात्मक वातावरण निर्माण की दिशा में काम करने वाले सर्वोत्तम जिले, सर्वोत्तम ग्राम पंचायत, सर्वोत्तम समाज सेवी संस्था का भी चयन किया जाएगा।
समारोह में श्रीमती कुंवर बाई को मिलाकर कुल 23 वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया। इनमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व सांसद  केयूरभूषण, पदमश्री सम्मानित डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय, रायपुर की पूर्व विधायक श्रीमती रजनी ताई उपासने, अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट  मोहम्मद रफीक, छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत्त पूर्व मुख्य सचिव  सुयोग्य कुमार मिश्रा, सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव श्रीमती इंदिरा मिश्रा, साहित्यकार और सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी (पूर्व राज्य निर्वाचन आयुक्त) डॉ. सुशील त्रिवेदी, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक  विश्वरंजन, वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. कृष्णमूर्ति जनस्वामी तथा वरिष्ठ लोक कलाकार और तीरंदाज कोदूराम वर्मा, वृद्धजनों की सेवा के लिए समर्पित, लायंस क्लब वृद्धाश्रम (आश्रय) के डॉ. अरविन्द नेरल, श्रीमती श्यामा बाई बाघ और श्रीमती ममता मरकट, संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा के सर्वश्री प्रहलाद खेमानी, दीपक कुकरेजा, प्रताप आहूजा, राम चदवानी तथा दिलीप नागपाल, छत्तीसगढ़ बाल एवं वृद्ध कल्याण परिसर माना कैम्प की श्रीमती लीला यादव और श्रीमती पारूल चक्रवर्ती शामिल हैं।

close