कानन में जनसैलाब…स्कूली बच्चों ने बढ़ाया ज्ञान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

IMG-20161002-WA0806बिलासपुर—-वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के पहले ही दिन कानन पेण्डारी में सैलानियों की जमकर भीड़ देखने को मिली।गांधी जयंंती पर विशेष रूप से स्काउट एवं के गाइड के बच्चों ने दिन का बहुत सारा समय वन्य जीवों के बीच बिताया। अपने ज्ञान का वर्धन किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                कानन मिनी जू में आज वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के पहले ही दिन जनसैलाब देखने को मिला। दो से आठ अक्टूबर तक चलने वाले वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह के पहले दिन गांधी जयंती पर कानन में नि:शुल्क प्रवेश दिया गया। कुल साढ़े पन्द्रह हजार से अधिक सैलानियोंं ने कानन मिनी जू का आनद उठाया।

                    कानन प्रशासन से टी.आर.जायसवाल ने बताया कि 11 हजार से अधिक वयस्क और करीब साढ़ चार हजार बच्चों ने आज पहले दिन वन्यजीवों के बीच समय बिताया। टीआर जायसवाल ने बताया कि आज बहतराई स्थित स्टेडियम मेंं  अंतर्राज्यीय स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने प्रार्थना सभा में हिस्सा लिया। प्रार्थना सभा के बाद राज्य के कोने कोने से पहुंचे बच्चों ने कानन जू का भी भ्रमण किया।

                     कानन में नि:शुल्क प्रवेश की सूचना पर पाली, पथरिया, छाटन, मुंगेली, बरमकेला, पोंड़ीउपरोड़ा, लोरमी, कबीरधाम, बेलतरा, महासमुन्द, पांड़ातराई, लैलूंगा समेत अन्य जिलों के करीब 4 हजार से अधिक प्रतिभागी कानन पेण्डारी जू में नि:शुल्क भ्रमण किया। यकायक कानन में बढ़ती भीड़ पर नियंत्रण के लिए संकरी और चक्रभांठा पुलिस ली गयी।

                       जू कीपरों को अलग-अलग स्थानों पर पर्यटकों की गतिविधियों को देखते हुए विशेष निगरानी में रखा गया। अत्यधिक भीड़ होने के बाद भी कानन कर्मचारियों और सुरक्षा गार्डों ने संयम के साथ बेहतरीन नियंत्रण बनाकर रखा।

close