भूख से मौत मामले में प्रशासन की लापरवाही

Chief Editor
1 Min Read

                    

Join Our WhatsApp Group Join Now

SHRIMATI JOGI

बिलासपुर पहुंची कांग्रेसी विधायक रेणु जोगी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि पेंड्रा में बुजुर्ग की हुई भूख से मौत मामले में शासन –  प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है।.रेणु जोगी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पर्याप्त चावल की उपलब्धता स्टाक में होनी चाहिए। अधिकांश ग्राम पंचायतों में नहीं है। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासन ने पीडि़त परिवार को जरूरत पड़ने पर अनाज मुहैया नहीं करवाया था। रेणु जोगी ने जिले में मनरेगा की करोड़ों रूपये की राशि भुगतान में देरी होने पर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन मनरेगा को लेकर गंभीर नहीं है और गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है.। इस दौरान अमित जोगी के अपने ही संगठन द्वारा नजरअंदाज करने वाले बयान पर रेणु जोगी ने कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया….

close