दिव्यागों के लिए शुरू होगी ‘ई-निरामया योजना’

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और केन्द्रीय मंत्री थावरचन्द गहलोत 15 अक्टूबर 2016 को ‘ई-निरामया योजना’ का शुभारंभ रायपुर स्थित इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में करेंगे। भारत सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से ये महात्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ छत्तीसगढ़ में किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के दिव्यांगजनों के लिए जिसमें बहुविकलांगता, स्वप्रणयता, प्र-मस्तिक अंगाघात, बौद्धिक मंदता से पीडित दिव्यांगजनों के लिए एक लाख रूपए का बीमा किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                             यह योजना 15 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग के द्वारा एलिम्को कानपुर के सहयोग से 15 अक्टुबर को निशक्तजनों के लिए सहायक उपकरणो का वितरण के लिए शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है। शिविर में रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, धमतरी तथा कांकेर जिले के इक्कीस सौ दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों का वितरण भी मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close