रंग लाई रेलवे टास्क टीम की मेहनत

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

rail demuबिलासपुर—रेलवे सुरक्षा बल टास्क टीम के सदस्यों ने गोंदिया रेलवे स्टेशन में तीन संदिग्ध व्यक्तियों को प्लेटफार्म पर घूमते पकड़ा है। पूछताछ के तीनों ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। टीम ने तीनों आरोपियों को शासकीय रेल पुलिस थाना गोंदिया को सुपुर्द कर दिया।  तीनों के खिलाफ सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  एक अन्य मामले में रेलवे सुरक्षा बल अपराध गुप्तचर शाखा ने निगरानी के दौरान रायपुर बुकिंग काउंटर के पास संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा है। युवक का नाम-मोहम्मद सद्दाम भागलपुर बिहार का रहने वाला है। रेलवे क्षेत्र में पाॅकेटमारी करता है। आरोपी को शासकीय रेल पुलिस थाना, रायपुर को सौंपा िया गया है।
भिलाई पावर हाऊस रेलवे स्टेशन में ड्यूटी के दौरान दौरान नाबालिग बालिका को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की। नाबालिग बालिका ने बताया कि राजेन्द्र नगर, रायपुर की रहने वाली है। स्कूल परीक्षा में कम अंक आने पर घरवालो को बिना बताए भिलाई पावर हाऊस स्टेशन चली आई। आरक्षक वीरेन्द्र कुमार ने बालिका को भिलाई पोस्ट लाकर परिजनों को सूचना दी। पूछताछ के बाद बालिका को उसके माता पिता के हवाले कर दिया गया।

                     यात्री एकांश शर्मा ने रायपुर कंट्रोल रूम को बताया कि वह विशाखापट्नम-कोरबा एक्सप्रेस से बी-3, बर्थ संख्या-49 में विशाखापट्नम से रायपुर की यात्रा कर रहे थे। रायपुर में उतरने की हड़बड़ी में बैग कोच में ही भूल गए। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के सदस्यों ने रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, भाटापारा सूचना दी। भाटापारा स्टेशन पहुचते ही प्रधान आरक्षक डी.के.सिंह और आर.गौरहा ने कोच में जाकर बैग को अपने कब्जे में किया। यात्री एकांश शर्मा को भाटापारा पोस्ट में सत्यापन के बाद बैग लैटाया गया।

close