दुकान में लगी आगः चपेट में आने से बचा गोलाबाजार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG-20161029-WA0069बिलासपुर—-गोलबाजार स्थित एक आयरन दुकान में सुबह आग लग गयी। आग लगने की जानकारी आयरन दुकान के एक कर्मचारी ने मालिक को दी। लोगों की सजकता से आय को समय के पहले ही काबू में कर लिया गया। आस पास के पचास से अधिक दुकानदारों ने आग बुझने के बाद राहत की सांस ली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                              जानकारी के अनुसार गोलबाजार स्थित राजेश आयरन दुकान के गोदाम में आग लग गयी। संचालक राजेश जुनेजा की सूचना पर आनन फानन में फायर ब्रिग्रेड की टीम पहुंच गयी। फायर बिग्रेड की टीम न आग को कुछ समय के भीतर ही काबू में कर लिया।

                 दुकान संचालक राजेश जुनेजा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है। आग लगने से नुकसान कितना हुआ है साफ सफाई के दौरान ही पता चलेगा। मालूम हो कि गोलबाजार बिलासपुर का सबसे पुराना एतिहासिक बाजार है। यदि समय पर आग को काबू में नहीं किया जाता तो कई दुकाने चपेट में आ सकती थी। मामले में कोतवाली पुलिस जांच की बात कह रही है।

close