महिला प्रतीक्षालय में रेलवे ने लगाया एलईडी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

RAILWAY STATIONबिलासपुर—ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर स्टेशन के महिला उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय में एलईडी बल्ब का प्रयोग किया जा रहा है। रेल प्रशासन ने एलईडी बल्ब लगाए जाने के बाद काफी फायदा होना बताया है। बेहतर रोशनी के साथ बिजली बिजली खपत में कमी का दावा किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      रेल प्रशासन ने महिला उच्ची श्रेणी प्रतीक्षालय में एलई़डी बल्ब लगाए जाने के बाद बेहतर परिणाम होने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार प्रतीक्षालय में 36 वाट के 12 नग एलईडी लाइट लगाए गए हैं। जहां लोगों को बेहतर रोशनी मिल रही है। बिजली की खपत में भी भारी कमी आयी है। रेल प्रशासन के अनुसार ऊर्जा खपत में भारी कमी लाने के लिए एलईडी बल्ब का वितरण कालोनियों में भी किया है।

प्रेस नोट जारी कर मंडल कार्यालय ने बताया कि समय-समय पर मंडल के प्रमुख स्टेशनो कार्यालयों और रेलवे स्कूलों में ड्राइंग, निबंध प्रतियोगिता और सेमिनार का आयोजन किया जाता है। प्रतियोगिता के जरिए लोगों के बीच ऊर्जा बचत की जानकारी दी जाती है।

……………….

close