अवैध वेंडरों पर आरपीएफ की कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर—आरपीएफ की टीम ने आज संयुक्त कार्रवाई करते हुए रेलवे क्षेत्र में खाद्य सामाग्री बेचने वाले अवैध वेंडरों को हिरासत में लिया है। सभी आरोपियों को आरपीएफ ने न्यायालय में पेशकर चालानी कार्रवाई की है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                         आरपीएफ थाना प्रभारी ने बताया कि रेल परिक्षेत्र और ट्रेनों में घूम कर खाद्य सामाग्री बेचने वाले 17 वेंडरो को हिरासत में लिया गया है। वेंडरों के पास रेलवे क्षेत्र में खाद्य सामाग्री बेचने का लायसेंस नहीं है। रेलवे सुरक्षा बल ने सभी को हिरासत में लेकर रेल न्यायालय में पेश किया है। आरपीएफ असिस्टेंड कमाण्डर ने बताया कि यात्रियों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि ट्रेन में अवैध रुप से खाद्य सामाग्री बेची जा रही है। वेंडर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं। वेंडरों से घटिया स्तर की खाद्य सामाग्री खाकर यात्रियों को परेशानी हो रही है।

                         शिकायत के बाद रेल सुरक्षा बल ने कार्रवाई करते हुए बिलासपुर रेलवे स्टेशन और कुछ यात्री गाड़ियों से 17 वेंडरो को गिरफ्तार किया गया है। सभी को रेल अदालत में पेश कर चालानी कार्रवाई की गयी।

close