EPFO के पेंशनर्स के लिए राहत की खबर

Shri Mi
1 Min Read

images (2)नईदिल्ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में परेशानी का सामना कर रहे 50 लाख पेंशनर्स को राहत देते हुए ईपीएफओ ने लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट करने की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी है। रिटायरमेंट फंड बॉडी ने इस मामले में अपने सभी 120 फील्ड दफ्तरों को ऑर्डर दिए हैं।अब तक ईपीएफओ पेंशनर्स को नवंबर तक अपने लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कराने होते थे। सर्टिफिकेट सबमिट नहीं होने की स्थिति में पेंशन रोक दी जाती है।वहीँ एक सीनियर अफसर ने बताया,यह फैसला नोटबंदी के बाद से बैंकों में काम के ज्यादा बोझ को देखते हुए लिया गया। अब पेंशनर्स अपने सर्टिफिकेट देश के 2 लाख कॉमन सर्विस सेंटर में भी जमा करा सकते हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now
एप से भी जमा कर सकते हैं लाइफ सर्टिफिकेट 
ईपीएफओ में लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण(Jeevan Pramaan)नाम के एप्लीकेशन के जरिए भी सबमिट कराए जा सकते हैं।ईपीएफओ प्रोविडेंट फंड,पेंशन और ग्रुप टर्म इंश्योरेंस देने के लिए तीन तरह की सोशल सिक्योरिटी स्कीम चलाता है,जिनमें एम्पलाई प्रोविडेंट फंड 1952,एम्पलाई पेंशन स्कीम 1995 और एम्पालाइज डिपोजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम 1976 शामिल हैं। 
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close