जीएसटी से एफडीआई में होगा इजाफा

BHASKAR MISHRA

IMG_20161218_170241498बिलासपुर—कॉस्ट अकाउंटेंट बिलासपुर चेप्टर ने निजि प्रतिष्ठान में जीएसटी द लेटेस्ट पोजीशन पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। कास्ट अकाउंट विशेषज्ञ मृत्युंजय आचार्य ने जीएसटी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर लोगों की जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान उन्होने लोगों के सवालों का जवाब भी दिया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                    बिलासपुर चेप्टर सेक्रेटरी सीएमए संजय श्रीवास्तव ने बताया कि 1 अप्रैल 2017 से प्रस्तावित जीएसटी के आने से केंद्र और राज्य सरकारों के सभी अप्रत्यक्ष कर समाप्त हो जाएगा। देश में एक कर प्रणाली लागू हो जाएगी। जीएसटी के आने से उपभोक्ताओं को सर्वाधिक फायदा होगा। एफडीआई में भी इजाफा होगा।

                       कार्यक्रम में कॉस्ट एकाउंटेंट के अलावा एनटीपीसी,रेलवे, एसईसीएल, प्राइवेट कंपनियों के 68 से ज्यादा प्रोफेशनल एकाउंटेंट शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता दिपेन मेहरा चेयरमैन ने किया। एसईसीएल में महाप्रबंधक  वित्त वाई.व्ही. सुब्बाराव समेत आर आर राजन सीए भी मौजूद थे।

close