‘जियो’ सिम के बाद अब फीचर फोन लाने की तैयारी मे

Shri Mi
2 Min Read

Jio-SIM-Cards-Preview-Welcome-Offer♦फोन की कीमत 1500 रुपए से कम होने की उम्मीद
♦फोन मे कंपनी जियो मनी वॉलेट ऐप भी दे सकती है
नईदिल्ली।रिलायंस जियो इंफोकॉम अब जल्द ही बाजार में धमाका करने वाली है।मिली जानकारी के मुताबिक, कंपनी 4G-VoLTE टेक्नॉलॉजी पर आधारित फीचर फोन ला सकती है जिसकी कीमत 1500 रुपए से कम होगी।सितंबर में रिलायंस ने जियो नाम की मुफ्त 4जीबी डाटा के साथ सिम पेश किया था जिसे लोगों ने हाथोंहाथ लिया है।पहले फ्री कॉलिंग और फ्री अनलिमिटेड मोबाइल डाटा का जियो का ऑफर दिसंबर के अंत तक था लेकिन बाद में यह बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दिया गया।31 दिसंबर को वेलकम ऑफर खत्म हो जाने के बाद रिलायंस जियो के ग्राहक हैपी न्यू ईयर ऑफर का फायदा उठा रहे है।टेलिकॉम सेक्टर में जबरदस्त फेरबदल कर देने वाले इस ऑफर के बाद कि जियो के इस कीमत पर बजट हैंडसेट बाजार में एक और धमाका कर डालेंगे।जाहिर है अन्य हैंडसेट निर्माता कंपनियों को ये कीमत कड़ी टक्कर देगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                     मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री के दिग्गजों के हवाले से कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी इस तिमाही में ये फोन पेश कर सकती है।इनकी कीमत 999 और 1500 रुपए तक होगी।एक अनुमान के मुताबिक, भारत में 1 अरब मोबाइल फोन यूजर्स हैं जिनमें से 65 फीसदी लोग अब भी फीचर फोन्स का इस्तेमाल करते हैं।रिलायंस जियो के VoLTE फीचर फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा, रियर कैमरा हो सकता है।इसके अलावा फोन में जियो चैट, लाइव टीवी, वीडियो ऑन डिमांड जैसी कुछ ऐप्स भी दी जा सकती हैं.।कंपनी इस फोन में डिजिटल वॉलेट सुविधा वाली जियो मनी वॉलेट ऐप भी दे सकती है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close