एमआईसी का फैसला…ठेकेदार संभालेंगे ऑडिटोरियम

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

1बिलासपुर—मेयर-इन- कौसिंल की बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं पर जनहित प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया। चर्चा के बाद एक मत होकर सदस्यों ने प्रस्ताव को पास किया। मेयर इन काउंसिल की अध्यक्ष मेयर किशोर राय ने की ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           एमआईसी सदस्यों ने वार्ड1 से लेकर 66 तक के सभी नागिरकों के आवेदन पर विचार विमर्श किया। राष्ट्रीय परिवार सहायता, इंद्रिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंद्रिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन और राष्ट्रीय सहायता पेंशन योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदनों को पात्रता के आधार पर स्वीकृति दी।

                       बैठक में लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम के उचित रखरखाव के लिए ठेके पर दिये जाने का फैसला किया गया। सभी सदस्यों ने नियम और शर्त के आधार पर निविदा जारी करने का निर्णय लिया। उपस्थित सभी सदस्यो ने 26 जनवरी 2017 से आम नागरिकों की मुलभूत सुविधाओं बिजली,पानी, सड़क और साफ सफाई समेत अन्य छोटे कार्यो में आने वाली परेशानियों से बचने सभी जोन कार्यालय में सुविधा देने को कहा। इस दौरान महापौर ने आवश्यक तैयारियां पूरी कर जोन कार्यालय खोले का निर्देश संबंधित जोन प्रभारियों को दिया।

बैठक में निगम अध्यक्ष अशोक विधानी निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबें मेयर इन काउसिंल सदस्य रमेश जायसवाल, उदय मजूमदार, उमेशचन्द्र कुमार , प्रकाश यादव, श्याम साहू, बंशी साहू, मधुबाला टंडन, अंजनी कश्यप समेत, अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता,  भागीरथ वर्मा , उपायुक्त मिथलेश अवस्थी, कार्यपालन अभियंता युर्जीन तिर्की, पी. के. पंचायती स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ओकार शर्मा, राजस्व अधिकारी पूर्णिमा श्रीवास्तव, सामाज कल्याण अधिकारी रेणुका पिंगले, लेखाधिकारी अविनाश बापतें बाजार प्रभारी अनिल सिंह, निगम सचिव राजेन्द्र अवस्थी मौजूद थे।

सी.सी.रोड का भूमिपूजन

महापौर ने वार्ड 54 स्थित सतबहिनियां मंदिर के पास सी. सी सडक निर्माण कार्य भूमिपूजन किया। सी.सी.सड़क का निर्माण3 लाख रूपये में पूरा किया जाएगा। भूमि पूजन के अवसर पर मेयर इन काउंसिल जनकार्य प्रभारी सदस्य उमेशचन्द्र कुमार और संतोष ठाकुर समेत वार्ड के गणमान्य नागरिक और निगम कर्मचारी मौजूद थे।महापौर ने निगम अधिकारियों और ठेकेदारों को समय में गुणवत्ता के साथ काम करने को कहा।

close