डाटा सेन्टर स्थापनाः आईटी क्षेत्र में मिनीरत्न का कमाल

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

Press Photo Data center 24-01-17बिलासपुर—एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी.आर. रेड्डी ने मेन डाटा सेन्टर बिलासपुर और निदेशक वित्त ए.पी. पण्डा ने नियर डाटा सेन्टर, कोरबा का उद्घाटन किया ।  इस अवसर पर उपस्थित निदेशक तकनीकी संचालन कुलदीप प्रसाद ने योजना के शुभारंभ पर शुभकामनाएॅं दी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               दोनों डाटा सेन्टर की स्थापना एसईसीेएल के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित योजनाओं के कार्यान्वयन में एसईसीएल का बहुत बड़ा कदम है। कोल नेट, एमआईएस समेत कई क्षेत्र में साफ्टवेयर पर तेजी से काम  किया जा सकेगा ।

                कोरबा का नियर डाटा सेन्टर मुख्यालय डाटा सेन्टर के बेैक-अप के रूप में काम  करेगा । डाटा वास्तविक समय के आधार पर दोहराया जाएगा । बिलासपुर मेन डाटा सेन्टर के रूकावट की स्थिति में कोरबा डाटा सेन्टर मेन डाटा सेन्टर बिलासपुर का काम करेगा।

              महाप्रबंधक सिस्टम आर.एन. झा ने स्वागत भाषण दिया। मुख्य प्रबंधक सिस्टम गंगाधर ने मुख्यालय में स्थापित डाटा सेन्टर और कोरबा में स्थापित नियर डाटा सेन्टर के हार्डवेयर और साफ्टवेयर के सुगमतापूर्वक इन्सटाॅलेशन समेत दोनों डाटा सेन्टर का विवरण पेश किया।

                   उद्घाटन कार्यक्रम में महाप्रबंधक सतर्कता यू.टी. कंझरकर, महाप्रबंधक सिस्टम जयंत भट्टाचार्य, महाप्रबंधक सामग्री प्रबंधन व्ही.पी. सिंह, महाप्रबंधक वित्त वाई.एस. सुब्बाराव, महाप्रबंधक विद्युत/यांत्रिकी के.के. गुप्ता, महाप्रबंधक उत्खनन व्ही.के. जैतक, महाप्रबंधक श्रमशक्ति आर.एस. महापात्रा, महाप्रबंधक क्वालिटी कंट्रोल के. बाटुला, महाप्रबंधक एनईई व्ही.व्ही. भट्टाचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे।  रही ।

close