हावडा-अहमदाबाद एक्सप्रेस में अतिरिक्त अस्थाई कोच

Shri Mi
2 Min Read

railwaal_picasa- Copyबिलासपुर।रेलवे प्रशासन ने गाडियों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़़़ को ध्यान में रखते हुए हावडा-अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच अस्थायी रुप से लगाने की व्यवस्था की जा रही है।12834/12833 हावडा-अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस मे 01 एसी-3 हावडा से – 27 से 30 जनवरी 2017 तक और अहमदाबाद से 29 जनवरी से 01 फरवरी 2017 तक व्यवस्था की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डीआरएम ने बेहतर संरक्षा कार्य के लिए मंडल के 23 कर्मचारी को दिया पुरस्कार-

बिलासपुर रेल मंडल में काम कर रहे संरक्षा कोटि के 23 रेल कर्मचारियों को संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृृष्ट कार्य निष्पादन हेतु प्रोत्साहन स्वरूप मंडल सभाकक्ष में मंडल रेल प्रबंधक बी.गोपीनाथ मलिया के करकमलों से नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक एस.के.सोलंकी, वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी पी.एन.खत्री, वरि.मंडल अभियंता (समन्वय) श्री अखिलेश साहू, वरि.मंडल अभियंता (मध्य) श्री के.रामाराव सहित इंजीनियरिंग विभाग के अन्य अधिकारी-गण एवं कर्मचारी-गण उपस्थित थे।15.12.16 से 25.12.16 के मध्य इन पुरस्कृृत कर्मचारियों द्वारा ड््यूटी के दौरान रेल फ्रेक्चर, वेल्ड फ्रेक्चर एवं हाॅट एक्सल डिटेक्ट किया गया।पुरस्कृृत कर्मचारियों मे उत्तम चंद मेट, खोंगसरा,मुन्नाराम मिरी ट्रेकमेन, खोंगसरा,श्री होलीराम ध्रुव ट्रेकमेन, खोंगसरा,अरूण कुमार चाबीदार, रायगढ ,बाबू सिंह गोंड ट्रेकमेन अनुपपुर,लल्लन प्रसाद ट्रेकमेन, मनेंद्रगढ,अलेक्सजेंडर कुजुर चाबीदार, बैकुंठपुर,श्री दिलहरण ट्रेकमेन, चाम्पा,धर्मेन्द्र ट्रेकमेन, चाम्पा,संजय ट्रेकमेन, चाम्पा,रितेश ट्रेकमेन, पेण्ड्रारोड,रामनिवास यादव ट्रेकमेन, पेण्ड्रारोड ,भूषण ट्रेकमेन, ब्रजराजनगर,कार्तिक पटेल ट्रेकमेन, ब्रजराजनगर,रामअवध ट्रेकमेन, मनेंद्रगढ,रामप्रसाद तिग्गा ट्रेकमेन, मनेंद्रगढ,एम.मुंडे ट्रेकमेन, ब्रजराजनगर,कलाराम ट्रेकमेन, ब्रजराजनगर,एन.तिरूपती ट्रेकमेन, बीरसिंगपुर,विभाकर ट्रेकमेन, बीरसिंगपुर (21) ए.के.पंजीरिया चाबीदार, कोरबा,आदित्य विक्रम चाबीदार, कोरबा, उत्तम कुमार चाबीदार, कोरबा

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close