मृतक को बांटा जा रहा सरकारी राशन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

KHADY DEPARMENTबिलासपुर— मस्तूरी जनपद पंचायत स्थित केवटाडीह के ग्रामीणों ने खाद्य अधिकारी आलोक पांडेय से मृत व्यक्ति को राशन दिए जाने का आरोप लगाया है।  अधिकारी ने नाराज ग्रामीणों से मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                           मस्तूरी जनपद पंचायत केंवटाडीह के ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने सरपंच फुलेसरी बाई पर मृत इंसान को राशन दिए जाने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि केवंटाडीह राशन दुकान का संचालन सरपंच फुलेसरी बाई करती है। कार्डधारकों को राशन नही दिया जाता है। राशन मांंगने पर सभी को डांट डपटकर भगा दिया जाता है। मृत व्यक्तियों को भी राशन वितरण किया जा रहा है।

                         ग्रामीणों खाद्य अधिकारी शुक्ला से बताया कि उसके पिता मनीराम की मृत्यु हो चुकी है। लेकिन सरपंच के जमाखाता में पिता को राशन दिया जा रहा है। शिकायत करने पर दुकान संचालक सरपंच फूलेसरी बाई धमकी देती है। ग्रामीणों ने कहा कि सरपंच की तानाशाही से ग्रामीण परेशान हैं। शुक्ला ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

close