विडियो कांफ्रेंसिंग से होंगे रूबरू…बीआर रेड्डी

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

PHOTO 04-02-17बिलासपुर—एसईसीएल मुख्यालय स्थित सीएमडी सभागार में प्रबंध निदेशक ने विडिया कान्फ्रेन्सिंग का शुभारम्भ किया। कमाणड एरिया के सभी क्षेत्रों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा। बीआर रेड्डी ने कहा कि क्षेत्र की गतिविधियों की जानकारी ना केवल आसानी से होगी बल्कि कार्य में भी गति आएगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     मालूम हो कि एसईसीेएल 13 क्षेत्रों में संचालित होती है। इनमें 86 खुली और भूमिगत खदानें हैं । कार्य को बेहतर बनाने और मुख्यालय से सभी त्वरित संवाद करने आज सीएमडी सभाकक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बी. आर. रेड्डी ने ’’इन्टरनेट प्रोटोकाल बेस्ड मल्टीप्वाईंट विडियो कान्फ्रेसिंग प्रणाली’’ का शुभारंभ किया ।

                     रेड्डी ने कहा कि इससे एसईसीएल कमाण्ड एरिया के सभी क्षेत्रों में विडियो मोड से आसानी से सम्पर्क साधा जा सकेगा । जहाॅं फोन या व्यक्तिगत तौर पर सम्पर्क कर बातें रखी जाती थी अब  सारी बातें विडियो कान्फ्रेसिंग से होगी।

                               इस अवसर पर निदेशक तकनीकी संचालन कुलदीप प्रसाद, निदेशक तकनीकी योजना/परियोजना पी.के. सिन्हा, विभिन्न विभागों के अध्यक्ष,क्षेत्रीय मुख्य महाप्रबंधक और महाप्रबंधकगण उपस्थित थे ।

close