चीफ जस्टिस ने किया मोबाइल एप और ई वालेट का लोकार्पण

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high court cgबिलासपुर—छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सारी जानकारी अब मोबाइल पर आम जनता को मिलेगी। मंगलवार को मुख्यन्यायाधीश दीपक कुमार गुप्ता ने मोबाइल एप और ई वालेट का लोकार्पण किया। जस्टिस गुप्ता ने कहा कि अब आम जनता भी कोर्ट की गतिविधियों पर सीधी नजर रहेगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मोबाइल एप पर हाईकोर्ट की काज लिस्ट से लेकर कोर्ट के सभी मामले, स्टेटस सब कुछ रियल टाइम अपडेट रहेगा। जिस किसी व्यक्ति के पास  स्मार्ट फोन होगा वह इसे एक्सेस कर लेगा।

पहले मोबाइल से ई वालेट के जरिए कोर्ट फीस भी आन लाइन जमा की जाएगी। अभी तक कोर्ट फीस हाईकोर्ट के काउंटर पर जमा करना पड़ता था। दोनों ही फीचर को चीफ जस्टिस ने बेहद कारगर, समय बचाने वाला कहा। मुख्यन्यायाधीश ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट हाईटेक, और ज्यादा टेक्नोलाजी अपनाने वाला कोर्ट बन गया है।

 

Share This Article
close