छात्रों ने पेश किया रंगारंग कार्यक्रम…उमरिया में टिकट चेकिंग

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

Annualबिलासपुर—बिलासपुर रेल मण्डल के रेलवे सह-प्राथमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम बुधवारी बाजार, में वार्षिकोत्सव और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मोहम्मद याकूब शेख वरिय मंडल वित्त प्रबंधक,विशिष्ट अतिथि सुधांशु कुमार मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता और कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू अब्दुल कादिर सहायक कार्मिक अधिकारी ने की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                  कादिर ने छात्रों को संबोधन के बाद पुरस्कार वितरण किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृृतिक भी पेश किया। राजस्थानी नृृत्य, सुआ , पंथी , लावणी नृृत्य के अलावा छत्तीसगढी गीतों पर आधारित आकर्षक लोक नृृत्य पेश कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम में रेलवे विद्यालय लोको कालोनी के प्रधान अध्यापक के लहरी, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य के.के.मिश्रा सहायक कार्मिक अधिकारी आर.एन.नश्कर भी उपस्थित थे।

बंद रहेगा फाटक

बिलासपुर रेल मंडल के चांपा यार्ड में मानव सहित समपार बिर्रा फाटक डाउन लाइन को शनिवार रात्रि 8 बजे से रविवार सुबह 11 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस दौरान जरूरी मरम्मत कार्य किये जाएंगे। सड़क यातायात बंद रहेगा। मरम्मत कार्य के दौरान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था हसदेव ब्रिज से किया गया है।

                           जयरामनगर-लटिया के बीच मानव सहित समपार जूठी फाटक मध्य लाइन को सोमवार सुबह 7.30 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच बंद रहेगा। इस दौरान यातायात की वैकल्पिक व्यवस्था रोड अंडर ब्रिज से किया गया है।

टिकट चेकिंग अभियान
बिलासपुर—उमरिया स्टेशन में किलाबन्दी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना टिकट के 82, अनियमित टिकट के 95  और बिना बुक लगेज के 115 मामलों में जुर्माना किया गया। कुल 292 मामलों से 76 हजरा रूपए की वसूली हुई।

close