सीएम की झोली में सबके लिए तोहफा…लगाएंगे सौगातों की झड़ी…

BHASKAR MISHRA

vyapar mela ka samapan karikaram (12)बिलासपुर—मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह कोटा विकासखण्ड में सौगातों की झड़ी लगाएंगे। 3802.70 लाख रूपए के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगें। इस दौरान 15 कार्यों का शिलान्यास और 20 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डाॅ. सिंह प्रधानमंत्री आवास योजना के जिला स्तरीय मेगा आवास मेला का उद्घाटन भी करेंगे। कार्यक्रम में 3350 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत् 3717.78 लाख के सामग्रियो का वितरण भी किया जायेगा।

                             पिपरतराई के मैदान में प्रदेश मुखिया के हाथों ग्राम सड़क विकास योजना तहत सी.सी.रोड सह नाली निर्माण,आवास और मुक्तिधाम निर्माण , एसडीएम कार्यालय कोटा, उच्च.मा.शाला भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और विकासखण्ड अधिकारी कार्यालय भवन समेत 20 कार्यों का लोकार्पण होगा।

                   मुख्यमंत्री 16 दिव्यांगों कोे 12.45 लाख मूल्य के उपकरण बाटेंगे। 21 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड ,स्प्रिंकल और स्पेयर्स, सरस्वती सायकल योजना के तहत निःशुल्क सायकल का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिया जाएगा। 5 आंगनबाड़ी केन्द्रों में गैस कनेक्शन किसानों कन्या विवाह के लिए 30 हजार रूपये का चेक देंगे।

                 मुख्य मंत्री 225 लेपटाप का वितरण भी करेंगे। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम के तहत 2969 हितग्राहियों को 3562 लाख रूपए प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास स्वीकृति पत्र दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत 21 बैगा आदिवासियों को कौशल प्रमाण पत्र दिया जाएगा। मछुआ सहकारी समिति को 90 हजार रूपये मूल्य के जाल का वितरण मुख्यमंत्री करेंगे।

आवास मेला में शामिल होंगे दिग्गज नेता

पिपरतराई में आयोजित विकास सह-आवास मेला का उद्घाटन मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, प्रभारी मंत्री अजय चन्द्राकर करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल, खाद्य  मंत्री पुन्नूलाल मोहले, विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

                       आवास मेला कार्यक्रम में सांसद लखनलाल साहू, संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्री, तोखन साहू,  कोटा विधायक डाॅ. रेणु जोगी, गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू, जनपद पंचायत कोटा अध्यक्ष लखनलाल पैकरा, नगर पंचायत कोटा अध्यक्ष मुरारी गुप्ता, जनपद पंचायत कोटा उपाध्यक्ष सविता मनोज गुप्ता, ग्राम पंचायत पिपरतराई सरपंच शकुन्तला बाई यादव पस्थित रहेंगी।

close