साढ़े उनतीस हज़ार से अधिक मे नहीं बिकेंगे हार्ट स्टेंट

Shri Mi
2 Min Read

mantralay_rprरायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हृदय रोग (बंद रक्त धमनियों को खोलने के लिए) में इस्तेमाल होने वाली स्टेंट की अधिकतम कीमत छत्तीसगढ़ में भी लागू कर दी गई है। अब छत्तीसगढ़ में वेयर मेटल स्टेंट्स सात हजार 260 रूपए और दवाई वाला (ड्रग इल्युटिंग स्टेंट्स (डी.ई.एस.) इंक्लूडिंग मेटेलिक, डीईएस एण्ड बायोरिसॉर्बेबल वास्कुलर स्कॉफोल्ड (बी.व्ही.एस) बायोडिग्रेडेबल स्टेंट्स)  29 हजार 600 रूपए में मिलेगा। ये दरें पुराने स्टॉक पर भी लागू होगा।बता दें कि केन्द्रीय रसायनिक एवं उर्वरक मंत्रालय, औषधि विभाग राष्ट्रीय फार्मास्यूटिकल्स प्राईसिंग अथॉरिटी नई दिल्ली द्वारा भारत के असाधारण राजपत्र में प्रकाशित की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           मंत्रालय से चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालक चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं आयुष रायपुर को पत्र जारी कर अधीनस्थ संबंधित संस्थाओं को इस बाबत् निर्देशित करने कहा गया है। केन्द्रीय मंत्रालय द्वारा वेयर मेटल स्टेंट्स के एक नग की कीमत सात हजार 260 रूपए और ड्रग इल्युटिंग स्टेंट्स (डी.ई.एस.) इंक्लूडिंग मेटेलिक, डीईएस एण्ड बायोरिसॉर्बेबल वास्कुलर स्कॉफोल्ड (बी.व्ही.एस) बायोडिग्रेडेबल स्टेंट्स की एक नग की कीमत 29 हजार 600 रूपए निर्धारित किया गया है।

                       छत्तीसगढ़ शासन के चिकित्सा विभाग से जारी पत्र में कहा गया है कि चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं एवं आयुष रायपुर के अधीनस्थ चिकित्सा महाविद्यालय, संबद्ध चिकित्सालयों, शासकीय चिकित्सालयों, राज्य के अंतर्गत एवं राज्य के बाहर स्थित मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों अथवा गैर मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालयों में यह निर्देश लागू होगा। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, संजीवनी कोष, शासकीय सेवकों एवं अन्य व्यक्तियों के द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली चिकित्सा प्रतिपूर्ति देयकों में भी यह आदेश लागू होंगे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close