कर्मचारी संघ:वादा निभाओ रैली की तैयारी शुरू

Shri Mi
3 Min Read

pr yadav♦22 मार्च को वादा निभाओ रैली-विधानसभा मार्च
बिलासपुर।
विधानसभा चुनाव 2013 मे सरकार ने कर्मचारी हिट मे किए गए वादों को तीन साल बाद भी पूरा नहो होने से प्रदेश के कर्मचारियो मे भारी असंतोष है।इस असंतोष को अभिव्यक्ति देने कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर 22 मार्च को वादा निभाओ रैली-विधानसभा मार्च कर शासन का ध्यान आकर्षित किया जाएगा।बता दें कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन का प्रतिनिधि मण्डल 25 दिसंबर 2016 को सीएम से मिलकर अनुरोध किया था कि सातवे वेतन आयोग की अनुशंसा लागू करने के पहले प्रशासनिक सुधार आयोग से तत्काल अनुशंसा लेकर कर्मचारी हितों से जुड़े जिनमे वेतन विसंगति कैडर संबंधी त्रुटि और कर्मचारी संघो के सुझाव को लागू करवाया जाए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          वादा करने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं करके वादाखिलाफी के प्रतिरोध स्वरूप और चार स्तरीय पदोन्नति समयमान वेतनमान और वेतन विसंगति दूर कर सातवे वेतन आयोग के अनुशंसाएँ को लागू करने की मांग के समर्थन मे प्रदेश के 27 जिलो से हजारो कर्मचारी और राजधानी रायपुर के सारे कर्मचारी-अधिकारी 22 मार्च को आधे दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर वादा निभाओ रैली कर विधानसभा मार्च मे शामिल होंगे।रायपुर आने वाले कर्मचारी दोपहर 12 बजे से बूढ़ा तालाब,आंदोलन स्टाल रायपुर मे शामिल होकर विधानसभा मार्च करेंगे।

                             छ स्तरीय समयमान वेतनमान और वेतन विसंगति सहित कर्मचारी हित मे किए गए नए घोषणाओ को लागू करने की मांग को अनिश्चितकाल तक लंबित रखने की नियत से प्रशासनिक सुड़हर आयोग के हवाले कर दिया गया है।जिनमे चार स्तरीय समय मान वेतनमान और वेतन विसंगति का प्रतिवेदन जल्द मांगकर,सातवे वेतनमान का लाभ मिले।

                          सीएम ने प्रतिनिधि मण्डल को आशवस्थ किया कि सातवे वेतन आयोग कि अनुशंसा जल्दी ही लागू करेंगे।साल 2004 के बाद नियुक्त हुए शासकीय सेवकों को पेंशन कि पात्रता दिया जाए।समान काम समान वेतनमान सर्वोचन्यायालय के आदेश के तहत सारे दैनिक वेतन भोगी,संविदा करचरियों को नियमित किया जावे और जनवरी 2017 से 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों के समान मिले।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close