आयुक्त के साथ महापौर ने किया विकास कार्यों का मुआयना

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
kishor rayबिलासपुर—-महापौर किशोर राय ने नर्मदा नगर, बचपन स्कूल के पीछे चल रहे डामरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया । ठेकेदार आलोक सिंह ठाकुर को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। सड़क के दोनो ओर स्क्रेचिंग करने निर्देश दिए। महापौर नेे मौके पर निर्माण कार्य संबंधित अभियंता की अनुपस्थिति पर आक्रोश जाहिर करते हुए आयुक्त को मोबाइल पर जरूरी निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनकार्य प्रभारी उमेश चंद्र कुमार वार्ड पार्षद सुकांत वर्मा, जित्तू साहू और स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
भूमि पूजन
         महापौर किशोर राय ने  देवकीनंदन दीक्षित कन्या उ.मा. शाला का भूमि पूजन किया। शाला सुदृढीकरण योजना के तहत 23 लाख की लागत से पं. देवकीनंदन स्कूल में तीन कमरे भूतल और तीन  कमरे उपर का निर्माण कराया जाएगा।  इस अवसर पर अवसर पर पार्षद शैलेन्द्र यादव, एल्डरमेन प्रवीरसेन गुप्ता, पूर्व पार्षद बबलू कश्यप गणमान्य नागरिक सुयश वर्मा, श्रीनू चैहान, विकास यादव, जगदीश साव, कैलाश गुप्ता, विकास यादव उपस्थित थें।
सायकल वितरण
मिशन उ.मा. शाला में सरस्वती योजना के तहत मान. महापौर महोदय व्दारा छात्राओ को सायकल वितरण किया गया । इस अवसर पर पार्षद श्री संजय गुप्ता, श्री शैलेन्द्र यादव, पूर्व पार्षद श्री बबलू कश्यप, श्री अजय नजात अली, प्राचार्य श्री पाल इत्यादि उपस्थित थे ।
योजना का मुआयना
जतिया तालाब जरहाभाठा में सरोहर धरोहर योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का महापौर ने निरीक्षण किया। किशोर राय ने ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने का निर्देश दिया। तालाब के आसपास और रास्ते से अतिक्रमण हटाने को कहा।  इस अवसर पर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता जनकार्य प्रभारी सदस्य उमेशचंद्र कुमार उप अभियंता सोम शेखर, नायर, वार्ड पूर्व पार्षद अनुज टंडन, बबलू कश्यप और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
close