प्रतियोगिता विजेता को ईनाम दस हजार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

railwaal_picasa- Copy बिलासपुर—-द.पू.म. रेलवे अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा। निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार सुबह 11.30 बजे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती पर होगी। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया जाएगा। निबंध प्रतिेयोगिता में पहला स्थान हासिल करने वाले को 10,000,दूसरे स्थान पर 7000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को नगद 5000 रूपए दिए जाएंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                          निबंध लेखन 2000 शब्दों में हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में लिखा जाना है। समय सीमा 1.30 घंटे की होगी। प्रतियोगिता में बिलासपुर समेत  किसी भी हायर सेकंडरी स्कूल के नवमीं से बारहवीं पढ़ाने वाले छात्र-छात्राएं शामिल हो सकती हैं। प्रत्येक स्कूल से केवल 2 छात्र और 02 छात्राएं ही शामिल हो सकती हैं।

अतिरिक्त कोच सुविधा

              यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर दक्षिम पूर्व रेल प्रशासन ने शालीमार-भुज-शालीमार एक्समें एसी-3 का एक कोच लगाने का फैसला किया है। यह सुविधा शालीमार से 1 अप्रैल 2017 से और भुज से 4 अप्रैल से होगी।

close