सांई भक्तों ने की कार्रवाई की मांग

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

COLLECTORATEबिलासपुर– सरकंडा स्थित साईँ मंदिर तोडफोड़ के खिलाफ जोगी आवास की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान जिला और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । महिलाों ने मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। किसान नेता राजू दुबे ने बताया कि जब तक साँई मंदिर को तोड़ने वालो के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है। महिलाएं चुप नहीं रहेंगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                             मालूम हो कि बुधवार को सरकंडा स्थित जोगी आवास गेट के पास निर्माणाधीन सांई मंदिर को निगम अतिक्रमण दल ने तोड़ दिया। मंदिर तोड़े जाने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने नूतन चौक पहुंचकर चक्काजाम किया। किसी तरह पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर घर वापस किया।

                          गुरूवार को क्षेत्र की महिलाओं ने किसान कांग्रेस महामंत्री राजू दुबे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंदिर तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। डिप्टी कलेक्टर ने प्रदर्शन करने वालों को आश्वासन दिया कि शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा।

close