BSNL ने किया अपने डाटा मे इजाफा,लॉंच किये नए प्लान

Shri Mi
1 Min Read

24_08_2016-bsnl♦Unlimited लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा
नईदिल्ली।नंबर वन बनने की होड मे अब बीएसएनएल भी पीछे नहीं है।हाल मे बीएसएनएल ने अपने एकसाथ तीन और नए प्लान लॉंच किये है।कंपनी ने अपने पुराने STV-339 प्लान में बदलाव करते हुए अब रोज़ाना 2-जीबी डाटा की जगह 3-जीबी डाटा देने का फैसला किया है. नए प्लानों में बीएसएनएल ने 349 रुपये वाला प्लान ‘दिल खोल के बोल’ (STV349), 333 रुपये वाला ‘ट्रिपल एस’ (Triple Ace) (STV333) और 395 रुपये मासिक वाला ‘नहले पर दहला’ (STV395)प्लान बाज़ार में पेश किए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                 दिल खोल के बोल (STV349) प्लान में रोज़ाना 2-जीबी डाटा दिया जाएगा।अपने नेटवर्क पर बेहिसाब लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा दी जाएगी। ट्रिपल एस (STV333)प्लान में 90 दिनों के लिए 3-जीबी डाटा दिया जा रहा है और नहले पर दहला (STV395)प्लान में अपने घरेलू नेटवर्क पर फोन करने के लिए 3000 मिनट दिए जाएंगे।1800 मिनट दूसरे नेटवर्क के लिए तथा 2-जीबी डाटा रोज़ाना दिया जाएगा।बीएसएनएल का दावा है कि नई योजनाओं से उसके पास बड़े पैमाने पर उपभोक्ता जुड़ रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close