पटवारी के खिलाफ सीएम ने दिया जांच का आदेश

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”11″]
chapora_file_index♦मुख्यमंत्री बोले 15 दिनो के अंदर हो जाएगा मनरेगा भुगतान
♦शिविर मे खुद भी आवेदन लिए
बिलासपुर।
मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह बुधवार को जिले में लोक सुराज अभियान के तहत् कोटा विकासखण्ड के ग्राम चपोरा में हुए समाधान शिविर पहुंचे और ग्रामीणों से रूबरू हुए।ग्रामीणों के समक्ष एक-एक करके विभिन्न विभागों के अधिकारियों को बुलाया और प्राप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी ली।मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से कहा कि जिनके आवेदनों का निराकरण नहीं हुआ है वे अभी बताएं।एक ग्रामीण ने शिकायत किया कि पटवारी को निलंबित किया गया था,पर 10 साल से इसका विभागीय जांच लंबित है।मुख्यमंत्री ने एक हफ्ते के अंदर जांच करने और दोषी पाये जाने पर पटवारी को तुरंत निलंबित करने का निर्देश दिया।सीएम ने साफ कहा कि राजस्व के एक-एक मामलों का निराकरण 20 मई तक होना चाहिए। समाधान शिविर का मतलब है कि शिकायतों का निराकरण हो,साथ ही लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                               मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् हितग्राही अपनी मर्जी से निर्माण सामग्री  खरीद सकेंगे। उन्हें रेत, गिट्टी, सीमंेट, छड़ ठेकेदार से लेने की जरूरत नहीं होगी।साथ ही मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा के भुगतान के लिए पैसा आ गया है और लंबित भुगतान उनके खातें में 15 दिवस के अंदर कर दिया जायेगा। लोक सुराज अभियान में कोई भुगतान लंबित नहीं रहेगा।सभी पुराने हिसाब-किताब बराबर हो जायेंगे।

                                 मुख्यमंत्री ने चपोरा और आस-पास शराब की अवैध बिक्री करने वाले सक्रिय कोचियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारी को दिया। जो भी विक्रय करते पाये जाये उनके वाहन भी जप्त कर लें। आगामी 15 दिवस के भीतर क्षेत्र में यह अवैध शराब बिक्री की गतिविधि पूरी तरह खत्म हो जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने शिविर मे खुद भी आवेदन लिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि वे जो भी आवेदन लेकर आये हैं,वे उन्हें दे सकते हैं फिर इसके बाद आवेदन देने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ पड़ा। मुख्यमंत्री ने लोगों की बात सुनी और उनसे आवेदन लेकर मुख्य सचिव विवेक ढांढ और जिला कलेक्टर अन्बलगन पी. को कार्रवाई के लिए दे दिये

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close