झारसुगड़ाः ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस का नया स्टेशन

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

train बिलासपुर—ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुडा स्टेशन में भी रूकेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख फैसला किया है। हावड़ा-एलटीटी के बीच चलने वाली  हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस का ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6 महीने के लिए 9 मई से होगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                      रेल प्रशासन के अनुसार हावड़ा से छूटने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस राउरकेला चार बजकर पचास मिनट पर पहुंचेगी। सात मिनट बाद रवाना होगी। झारसुगड़ा 6 बजकर 28 मिनट पहुंचेगी और ठीक दो मिनट बाद 6 बजकर तीस मिनट पर छूटेगी। बिलासपुर 9 बजकर 25 मिनट पर पहुंचेगी और 9 बजकर 40 मिनट पर रवाना होगी।

                      इसी तरह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस एलटीटी से चलकर शाम चार बजकर 10 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेगी और 4 बजकर 26 मिनट पर छुटेगी। झारसुगड़ा 7 बजकर 23 मिनट मिनट पहुंचेगी। दो मिनट ठहराने के बाद 7 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। एलटीटी- हावाड़ा ट्रेन शाम 8 बजकर 43 मिनट पर राउरकेला पहुंचेगी। 8 बजकर 58 मिनट पर हवाड़ा के लिए रवाना हो जाएगी।

close