बिलासपुर मे जल्दी ही नेशनल क्रिकेट का आयोजन,उभरते खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Shri Mi
2 Min Read

cscsबिलासपुर।छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 19 क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर की टीम ने शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में फाइनल पहुंचकर विजेता रही।प्रतियोगिता में विजेता टीम को संघ ने 3 लाख रूपये नगद और ट्राफी प्रदान दी।अंडर 19 के विजेता बिलासपुर के क्रिकेटर खिलाड़ी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग मंत्री अमर अग्रवाल से कार्यालय पहुंचकर मंत्री से सौजन्य भेट की।इस मौके पर मंत्री ने विजेता खिलाडियों को बधाई और शुभकामनायें देते हुए कहा कि, बिलासपुर का नाम रोशन करने वाले होनहार खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु बिलासपुर में जल्द राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कर क्षेत्र के उभरते खिलाडियों को प्रदर्शन करने का मौका लेगा।मंत्री अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए जो भी सहयोग मुझसे आप लोग चाहते है मैं सदैव सहयोग प्रदान करूंगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                               इस मौके पर बिलासपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुल तिवारी, प्रदेश के ज्वाईट सेक्रेटरी अनुराग बाजपेयी, बिटेश अग्रवाल, रणजी ट्राफी खिलाड़ी ओ.पी. यादव, सुशांत राय, अंडर 19 कोच शैलेष सेमुअल, अंडर 19 क्रिकेट कप्तान खिलाडी नावेद अली, इम्तियाज खान, हर्षित जायसवाल, रवि सरोज, अमन सिहोते, अभिषेक शवग्राह, अनुराग मिश्रा, अल्तमस खान, परिवेश धर, यमन सिंह, बी.राकेश, शुभम शुक्ला, शनि पाण्डेय सहित बडी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close