मड़कम हिड़में की शव रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

high court cgबिलासपुर…हाईकोर्ट में तथाकथित बस्तर में मृत महिला नक्सली मड़कम हिंडमें मामले में  सुनवाई हुई। बस्तर डीजे ने हाईकोर्ट में एनकाउंटर में मारी गयी मडकम हिड़में मामले में जांच रिपोर्ट पेश किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                                    मालूम हो कि बस्तर में जवानो ने एनकाउंटर में महिला नक्सली मड़कम हिड़में को मार गिराया था। परिजनों ने मड़कम हिड़में को नक्सली होने से इंकार किया । आरोप लगाया था कि मारने से पहले उसके साथ अनाचार हुआ। बाद में नक्सली बताकर मड़कम को मारा गया । हाईकोर्ट में याचिका दायर कर हिड़में के परिजनों ने बताया था कि जवानों ने बिना बताए उसके शव को दफना दिया। जबकि मड़कम सीधी साधी लड़की थी। नक्सलियों से कोई रिश्ता नहीं था। पुलिस ने गलतियों को छिपाने उसकी हत्या की है। इसलिए मड़कम के शव को निकालकर जरूरी जांच की जाए।

                   याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बस्तर के डीजे को शव को निकालकर अपनी निगरानी में जांच करने को कहा था। मंगलवार को बस्तर डीजे ने मड़कम हिड़में शव जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश किया।

                  हाईकोर्ट चीफ जस्टिस डिवीजन ने मामले में अगली सुनवाई समर वेकेशन के बाद करने को कहा है।

close